Close

    भारत सरकार मुद्रणालय, राष्ट्रपति भवन (स्थापित 1872)

    Government of India Press, Rashtrapathi Bhawan

    वाइसरॉय के निजी सचिव का मुद्रणालय वर्ष 1872 में स्थापित किया गया था। इस का मुख्य कार्य वाइसरॉय का राजा के साथ, भारत के सचिव के साथ, प्रांतों के गवर्नरों इत्यादि के साथ निजी एवं व्यक्तिगत पत्राचार का मुद्रण था। कार्य के महत्व और गोपनीयता को देखते हुए, मुद्रणालय का एक पूर्ण इकाई के रूप में कार्य करना अपेक्षित था, मुद्रण के अतिरिक्त जिल्दसाजी का कार्य, कटिंग, स्वर्णाक्षर मुद्रण, पैमाना निर्धारण, छिद्रण, उभार कार्य इत्यादि भी किया जाता था। अन्य विशिष्ट प्रकार के गुणवत्ता के कार्य भी वाइसरॉय के परिवार के लिए किए जाते थे।

     यह मुद्रणालय 23 अगस्त 1947 को कार्य, खदान एवं ऊर्जा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आ गया। प्रबंधक, भारत सरकार मुद्रणालय, नई दिल्ली को उनके कार्यभार के साथ ही इस मुद्रणालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।

    सितंबर 1951 में, मुद्रणालय में महामहिम राष्ट्रपति के भाषणों के हिन्दी संस्करण के मुद्रण एवं राष्ट्रपति संपदा के विभिन्न कार्यालयों तथा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं सचिवालय से प्राप्त अन्य विविध प्रकार के कार्यों को पूर्ण करने के लिए हिन्दी मुद्रण हेतु अलग अनुभाग जोड़ा गया।

    दिनांक 20 सितंबर 1960 से मुद्रणालय, सहायक प्रबंधक (तकनीकी)/उप प्रबंधक के स्वतंत्र प्रभार में रहा जिनका पदनाम बाद में कार्यालय प्रभारी कहलाया।

    भारत सरकार मुद्रणालय, राष्ट्रपति भवन, मुख्य रूप से राष्ट्रपति सचिवालय की मुद्रण आवश्यकताओं को पूरा करता है।

    • भाषण
    • दोनों सदनों के लिए भारत के राष्ट्रपति का संसदीय भाषण
    • अधिपत्र
    • भारत के सर्वोच्च और उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीशों, अतिरिक्त न्यायाधीशों और राज्यपाल की नियुक्ति का अधिपत्र।
    • शपथ दस्तावेज
    • मंत्रियों की शपथ का दस्तावेज।
    • प्रमाण-पत्र
    • विभिन्न प्रमाण-पत्रों और संदेशों पर भारत के राष्ट्रपति के हस्ताक्षर।
    • लेटर हेड
    • भारत के राष्ट्रपति और भारत के उप-राष्ट्रपति के लेटर हेड।
    • शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय के मंत्री, सचिव और संयुक्त सचिवों के लेटरहेड एवं परिचय कार्ड।
    • राष्ट्रपति सचिवायल के विभिन्न महत्वपूर्ण पुस्तिकाएँ एवं सभी लेखन सामग्री।
    • निमंत्रण कार्ड
    • राष्ट्रपति भवन में गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निमंत्रण कार्ड।
    • शपथ ग्रहण समारोह और अमृत उघान के उद्घाटन के लिए निमंत्रण कार्ड।
    • राष्ट्रपति भवन के विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का आमंत्रण कार्ड।
    • टेलीफोन : 011-23013629
    • ई-मेल : rb-gippr[at]nic[dot]in
    • पता : भारत सरकार मुद्रणालय, राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली - 110 004.