Close

    भारत सरकार मुद्रणालय, टेम्पल स्ट्रीट, कोलकाता (स्थापित 1924)

    Government of India Press, Temple Street, Kolkata

    भारत सरकार मुद्रणालय, टेम्पल स्टीट, कलकत्ता अगस्त 1924 को अस्तित्व में आई जब भारत सरकार का मानक प्रपत्रों के मुद्रण हेतु मेसर्स लाल चंद एण्ड सन्स, कलकत्ता के साथ अनुबंध समाप्त हो गया और भारत सरकार के प्रपत्रों के वितरण हेतु केन्द्रीय फार्म भंडार की स्थापना हुई। इस समय केन्द्रीय मुद्रणालय का पुनर्गठन प्रक्रियारत था और अनुबंध की समाप्ति के चलते भारी मात्रा में प्रपत्रों के मुद्रण का कार्य इस मुद्रणालय को सौंपा गया।

    यह मुद्रणालय वर्ष दर वर्ष अस्थायी रूप से कार्य करता रहा और मार्च 1929 में इस स्थायी रूप दिया गया।

    भूतकाल में फॉर्म मुद्रणालय, कलकत्ता सीमित पुरानी मशीनों वाला एक छोटा मुद्रणालय था। आज यह सभी अनुभागों में नवीनतम मशीनों और उपकरणों सहित बड़ा मुद्रणालय है। इसकी मुद्रण क्षमता को संवर्धित करने के लिए मार्च 1947 में आंशिक रूप से रात्री पाली शुरू की गई। जागह की समस्या से निबटने के लिए 166, लेनिन सरणी, कलकत्ता में तीन मंजिला भवन निर्मित किया गया।  दिनांक 20.09.2017 के मंत्रिमंडल के निर्णयानुसार भारत सरकार मुद्रणालय संत्रागाछी, भारत सरकार फार्म भंडार, सहायक निदेशक (बाह्य शाखा) का कार्यालय,   और भारत सरकार पाठ्य पुस्तक मुद्रणालय, भुवनेश्वर का विलय भारत सरकार मुद्रणालय, टेम्पल स्ट्रीट, कोलकाता में किया गया है।

    भारत सरकार मुद्रणालय, 1, टेम्पल स्ट्रीट, कोलकाता बुक वर्क और फॉर्म वर्क को प्रिंट करने का काम करता है ।

    • राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एन. एस. ओ) की अनुसूचियां और नमूना सर्वेक्षण प्रपत्र ।
    • सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयण मंत्रालय ।
    • सी.आर.पी.एफ. के फॉर्म (दुर्गापुर, गुवाहाटी, मुकामाघाट, सिलीगुड़ी आदि) ।
    • पोस्टल स्टोर डिपो फॉर्म (पटना, कोलकाता, भुवनेश्वर, गुवाहाटी आदि) ।
    • रक्षा सेना, नौसेना और वायु सेना का फर्म ।
    • केद्र सरकार के सभी कार्यालयों के लिए मानक फर्म की छपाई और वितरण ।
    • उच्च आधिकारिक आरक्षण (एच.ओ.आर.) फर्म का मुद्रण और विरतण ।
    • एयर एक्सचेंज वाउचर ।
    • टेलीफोन : 033-22154368
    • ई-मेल : kol-gippr[at]nic[dot]in
    • पता : भारत सरकार मुद्रणालय, टेम्पल स्ट्रीट, कोलकाता - 700 002