Close

    प्रस्तावना

    मुद्रण निदेशालय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय है। भारत सरकार (कार्य आबंटन) नियम, 1961 के अनुसार मुद्रण निदेशालय एक सरकारी मुद्रक है और भारत सरकार के नागरिक और रक्षा विभागों के लिए फॉर्म के मुद्रण सहित सभी मंत्रालयों/विभागों के लिए मुद्रण कार्यों को निष्पादित करने के लिए उत्तरदायी है।

    पेशेवर संगठन होने के नाते, यह निदेशालय समय-समय पर विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र सरकारों, स्वायत्त निकायों, विश्वविद्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों, उद्यमों को मुद्रण से संबंधित तकनीकी मामलों और मुद्रण प्रौद्योगिकी से संबंधित विषयों पर भी परामर्श प्रदान करता है।

    मुद्रण निदेशालय मूलतः “बिना किसी लाभ अथवा हानि” के आधार पर कार्य करने वाला एक सेवा विभाग है और भारत सरकार व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों के मुद्रण कार्यों को निष्पादित करता है। मुद्रण निदेशालय द्वारा ये मुद्रण कार्य अपनी इकाइयों अर्थात 5 भारत सरकार मुद्रणालयों (जो विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं) के माध्यम से निष्पादित किए जा रहे हैं, इन कार्यों में भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और लोकसभा तथा राज्यसभा, मंत्रिमंडल  सचिवालय, प्रधानमंत्री कार्यालय के अनेक प्रकार के कार्य शामिल हैं। इन कार्यों को निर्धारित समयावधि के भीतर निष्पादित किया जा रहा है।